अल्मोड़ा में घूमने की जगहे | Places to Visit in Almora
1. अल्मोड़ा डियर पार्क
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में स्तिथ डिअर पार्क में लोग जानवरों की खूबसूरत प्रजातियों को देखने के लिए लोग काफी दूर से भी इस पार्क में आते है, Almora पार्क में हिरण, तेंदुए और हिमालयी काले भालू जैसे जानवरों को देखने के लिए काफी पर्यटक अपने परिवार को लेकर यह आते है। यहा पर वनस्पतियों और जीवों की कई तरह की विदेशी प्रजातियाँ भी पाई जाती हैं। एक वीकेंड का सही से उपयोग और सुकून से अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए आप यहा इस पार्क में घूमने के लिए वीकेंड प्लान कर सकते है। लोकेशन – नारायण तिवारी देवई (एनटीडी) में स्थित है, मुख्य अल्मोडा शहर से 3 किलोमीटर दूर है)।
Almora डियर पार्क कई और गतिविधियों के लिए लोकप्रिय स्थान है जैसे की बच्चों और पारिवारिक स्थान, पिकनिक स्पॉट, प्राणी उद्यान। यह की एंट्री फी बिलकुल मुफ्त है बिना पैसो में आप यह 2 घंटो तक सुकून भरे माहौल का आनंद ले सकते है।
2. ब्राइट एन्ड कार्नर
Almora रिज के अंत में ब्राइट एंड कॉर्नर स्थित है, यहा से आप बोहोत ही खूबसूरत और विशाल पहाड़ो को देख सकते है और अच्छी तस्वीरें भी ले सकते है। इस जगह का नाम मिस्टर ब्राइटन के नाम पर रखा गया है और यह जगह अल्मोडा में मॉल रोड की शुरुआत की परिकल्पना आपको प्रस्तुत कराता है। अगर आप चाहे तो आस पास के स्थानों में भी जा सकते है जैसे की विवेकानन्द पुस्तकालय, श्री रामकृष्ण कुटीर आश्रम और विवेकानन्द स्मारक इन बेहद अच्छी जगहो पर ज़रूर जाएँ।
इसकी लोकेशन Almora रिज के अंत में स्थित, मुख्य अल्मोडा शहर से 2.7 किमी दूर माल रोड अल्मोडा के पास, अगर आप दिल्ली में है और वही से अपने यात्रा की शुरुआत करना चाहता है तो दिल्ली से 381.6 किमी/8 घंटा 33 मिनट के अंदर आप यह पहुंच सकते है और करीबन 1 घंटे तक यह आराम से एन्जॉय कर सकते है।
3. कसार देवी
कसार देवी का मंदिर बेहद ही सांत माहोल और वातावरण में स्तिथ है इसी कारण से कई लोग इसकी तरफ आकर्षित होते है जैसे की काफी लोक प्रिय कलाकार, लेखक, कविया, और हस्तिया। 1890 में जब स्वामी विवेकानन्द ने कसार देवी के दौरे पर गए थे और उन्होंने अपनी विद्यमानता से इस जगह की प्रभा बढ़ाई थी। कई प्रसिद्द हस्तिया यहा का दौर कर चुके है कैसे की जॉर्ज हैरिसन, बॉब डायलन, एलन गिन्सबर्ग, कैट स्टीवंस। यह पर आप कई तरह की एक्टिविट्स भी कर सकते है जैसे की आप वह के गाओं में प्रकर्ति की सैर कर सके है, बिनसर वन्यजीव अभयारण्य कसार देवी से बस कुछ ही दूरी पर है जहा आप विदेशी पक्षियों को देखेने जा सकते है और एकांत स्थान के कारण आप यह पर सुकून से योग और मैडिटेशन भी कर सकते है।
इसकी लोकेशन कसार देवी Almora-बागेश्वर रोड, NH -309A में है।, लाला बाजार, अल्मोडा से 8 किलोमीटर/30 मिनट दूर।
4. मोर्टला
अगर आप भी हरी-भरी हरियाली , पहाड़ो की छोटी से खूबसूरत दृश्य देखना बेहद पसंद है जो आपको एक अलग ही सुकून और ख़ुशी का आनंद दे सके और मंत्रमुग्ध तो मोर्टला एक बोहोत ही अच्छा विकल्प आपके लिए साबित हो सकता है। समुद्र तल से लगभग 520 मीटर ऊपर स्थित, यह काफी खूबसूरत और अच्छी तरह से संभाले गए बगीचे हैं और जंगल भी है, पिकनिक के लिए भी ये एक अच्छा स्थान है लेकिन वो संभव नहीं है, लेकिन तब भी आप अपने परिवार या दोस्तों के साथ इस जगह का आनंद ले सकते है। यह जगह अल्मोड़ा से 10 किमि की दूरी पर स्तिथ है और अल्मोड़ा के लाला बाजार से आप लगभग 24 मिनट में पहुंच सकते है।
अलमोड़ा में आप कौनसी गतिविधियां कर सकते हैं
- साहसिक गतिविधियाँ : रॉक क्लाइम्बिंग, बर्मा ब्रिज और स्पाइडर वेब ऐसी गतिविधियाँ हैं जिन्हे आप आपने पूरे परिवार के साथ कर सकते हैं।
- साइकिल चलाना : साइकिल चला कर आप अपने शरीर को फिट तो रख ही सकते है साथ ही साथ आप अपने परिवार य दोस्तों के साथ परिवेश का पता लगा सकते है, और बिनसर वन्यजीव के घने वन क्षेत्र में साइकिलिंग कर सकते है।
- खरीदारी : Almora एक वाणिज्यिक केंद्र है और कुमाऊं क्षेत्र के मामले में सबसे बड़े बाजार में से एक जाना जाता है।
- मंदिरों के दर्शन : अल्मोड़ा मंदिरो के लिए काफी प्रसिद्द है इसलिए आप यह गोलू देवता मंदिर, नंदा देवी मंदिर, जागेश्वर धाम और सूर्य मंदिर जैसे अन्य मंदिर के दर्शन भी कर सकते है।
- लखुटियार गुफा चित्र : अगर आपको इतिहास और चित्रों में रुचि है तो ये जगह और गतिविधि आपके लिए है झा आप पाषाण युग के दौरान जो चित्र बनाई गयी थी वो देख सकते है।
अलमोड़ा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
- ज़ीरो पॉइंट : अगर आप भी ऊँची ऊँची चोटियों को देखने ने शौकीन है तो आप बिनसर के ज़ीरो पॉइंट जोकी उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में बिनसर वन्यजीव अभयारण्य के अंदर है। यह ज़ीरो पॉइंट केएमवीएन टूरिस्ट रेस्ट हाउस से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जैसा की बताया था है की ऊँची चोटियों के शौक़ीन लोगो के लिए ये जगह बेस्ट है क्युकी आप यह से शिवलिंग, त्रिशूल, केदारनाथ, और नंदा देवी के सुंदर दृश्यों का सुकून से आनंद ले सकते है और खूबसूरत तस्वीरें भी ले सकते हैं।
- रिवर राफ्टिंग : 19 डिग्री के सुहाने तापमान में आप अडवेंटोरोस राफ्टिंग कर सकते है बल्कि जो लोग पहली बार राफ्टिंग करना चाहते है उनके लिए यह स्थान सबसे अच्छा हो सकता है। काली सारदा नदी पर पूर्वी कुमाऊं क्षेत्र से होते हुए आपको आस पास की वादीओ का आनंद भी मिलेगा।
- बुडेन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च : 2 मार्च 1897 को स्थापित हुआ ये बुडेन मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च जहाँपर आपको अल्मोड़ा के इतिहास के बारे में जान ने के लिए कई ऐसे दस्तावेज़ मिल जायेंगे जिन्हे पढ़कर आप अल्मोड़ा को और ज़्यादा गहराई से जान सकते है।
- रानीखेत द्वाराहाट गांव : रानीखेत से लगभग 1 घंटे के दूरी पर स्तिथ है ये द्वाराहाट गाओं इस जगह को मंदिओ का गाओं भी कहा जाता है क्युकी यहा 55 पौराणिक हिन्दू मंदिर मौजूद है। अगर आप भी भगवान के श्रद्धालु है तो इन मंदिरो की सैर ज़रूर करके आये।
- गोबिंद वल्लभ पंत संग्रहालय: कत्यूरी और चंद वंश के बेहद ही कीमती और ख़ास प्राचीन वस्तुए इस संग्रहालय में मौजूद है, आप यह कई तरह की चीज़े देख सकते है जैसे लघु पेंटिंग, टेराकोटा मूर्तियां, कांस्य वस्तुएं, हाथीदांत तांबे की प्लेटें, संगीत वाद्ययंत्र और आदि।
अलमोड़ा के 6 सबसे प्रसिद्ध मंदिर
1. दूनागिरी मंदिर
द्वाराहाट के पास स्तिथ 5 पांडवो द्वारा बनाया गया डुनागरी मंदिर जोकि देवी दुर्गा माता को समर्पित है, यह मंदिर 5000 साल पहले बनाया गया था पांडवो के निर्वासन के समय, इस मंदिर की समय – समय पर मरम्मत होती रहती है इसलिए आज भी आपको इसके नए जैसे ख़ूबसूरती देखने को मिलेगी खूबसूरत वादीओ के बीच।
2. कसार देवी
शहर के शोर शराबे से दूर शहर से ज़्यादा उचाई पर स्तिथ बसा है ये कसार देवी मंदिर जिसे करीबन 2500 साल पहले कत्यूरी राजवंश के द्वारा बन वाया गया था। स्वामी विवेकानंद सहित यह पर कई दार्शनिकों ने इस जगह का आगमन किया था, दिमाग को शांत और दिल को सुकून देने वाले नाटकीय सूर्यास्त और सूर्योदय के दृश्य और पहाड़ो की चोटिया आपको इस जगह से जोड़ कर रखने में करेंगे।
3. चितई गोलू देवता मंदिर
इटाई देवता मंदिर गोलजू देवता को समर्पित है जो भगवान महादेव शिव के अवतार हैं। यह खूबसूरत कम्यून अल्मोडा से 9 किमी दूर भवाली में सिंक स्कूल और एक खूबसूरत हिमालयी गांव घोड़ाखाल के बगल में स्थित है। यह मंदिर हर किसी की मनोकामना पूरी करने के लिए प्रसिद्ध है, कुछ भक्त अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए गोलू देवता को घी, दूध, दही, हलवा, पूरी और पकौड़ी चढ़ाते हैं।
4. नंदा देवी मंदिर
यह मंदिर देवी नंदा को समर्पित है, हजारों भक्तों की भीड़ हर साल क्षेत्र के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल में देवी के दर्शन करने आती है। छोटे से तालाब के साथ एक प्रांगण भी मंदिर में है जहा काफी शांत माहौल है, राजा कल्याण चंद ने 16वीं शताब्दी में इसका निर्माण किया था।
5. कटारमल सूर्य मंदिर
वास्तुकला का एक शानदार नमूना कटारमल सूर्य मंदिर, सूर्य देव को यहां मुख्य रूप से पूजा जाता हैं। गढ़वाल हिमालयो का एहसास करने का सबसे अच्छा स्रोत है। 9वीं से 10वीं शताब्दी में कत्यूरी राजाओं ने मंदिर निर्माण किया था, यह घूमने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से जून का महीना है क्युकी तब मौसम साफ़ और सुहाना होता है और इस जगह के लिए सुरक्षति भी।
6. जागेश्वर धाम मंदिर
जागेश्वर धाम मंदिर समुद्र तल से करीबन 1,870 मीटर की ऊंचाई पर है, 125 मंदिरो की एक बड़ी संख्या जागेश्वर धाम में मौजूद है। भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाने वाला एक बोहोत ही ख़ास स्थान महादेव और हिन्दुओ के लिए भी माना जाता है।
कोनसी जगह ज़्यादा बेहतर है ?
- अलमोड़ा या नैनीताल – अल्मोड़ा, नैनीताल के मुकाबले, आवास और भोजन के मामले में बराबरी नहीं कर सकता। नैनीताल पर्यटन का एक मशहूर केंद्र है, हालांकि अल्मोड़ा भी कई विकल्पों को प्रदान करता है। यदि आप भीड़ पसंद करते हैं, तो नैनीताल आपके लिए होना चाहिए, और यदि आप शांति की तलाश में हैं, तो अल्मोड़ा आपके लिए उपयुक्त होगा।
- अलमोड़ा या कौसानी – अल्मोड़ा अपनी संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और हस्तशिल्प के लिए मशहूर है। कौसानी एक प्रमुख पहाड़ी स्थान है जहाँ त्रिशूल, नंदा देवी और पंचाचूली जैसी चोटियों का दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। जो पर्यटक भगवान की भक्ति में लीन होना चाहते है वो भी अल्मोड़ा चुन सकते है।
- अलमोड़ा या मुक्तेश्वर – मुक्तेश्वर, नैनीताल के पास एक आदर्श हिल स्टेशन है, जो अत्यंत सुंदर है। सिर्फ 51 किलोमीटर दूरी पर स्थित, यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है जो साहसिक आवेशप्रिय यात्रियों को आकर्षित करता है। अल्मोड़ा शांतिपूर्ण है, क्योंकि आप शहर से दूर रह सकते हैं। 8 किलोमीटर ऊपर सड़क के, “केसर देवी” नामक एक अच्छा गांव है जहां किराए के कमरे मिल सकते हैं। वहाँ से घाटी का अद्भुत दृश्य प्रदर्शित होता है।
अलमोड़ा कैसे पहुंचे ?
- दिल्ली से अलमोड़ा – नई दिल्ली से अल्मोडा तक की सबसे तेज़ यात्रा के लिए, रामपुर के लिए ट्रेन लें और उसके बाद कैब लें, कुल समय 6 घंटे 9 मिनट। हालाँकि, अधिक सुविधाजनक विकल्प के लिए, लगभग 8 घंटे 20 मिनट लेने वाली सीधी कैब चुनने की सिफारिश की जाती है।
- मुंबई से अलमोड़ा – मुंबई से गाजियाबाद तक ट्रेन लेकर आप एक सस्ता विकल्प चुन सकते है, हवाई उड़ान सबसे तेज़ और आसान तारीख है मुंबई से अल्मोड़ा पहुंचने का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक उड़ान भरने के बाद आप अल्मोड़ा के लिए कैब ले सकते है जो आपको करीबन 11 घंटे 31 मिनट में आपको मंज़िल तक पंहुचा सकती है।
- लखनऊ से अलमोड़ा – लखनऊ से अल्मोड़ा पहुंचने का सबसे आसान तरिका राम तक जाने वाली ट्रैन है, लगभग 6 घंटे 57 मिनट का सफर तय करके अआप कैब से भी अल्मोड़ा पहुँच सकते है।