कराईकुडी, तमिलनाडु में इन 9 कामो को करना न भूले।

इस जगह पर 11000 से भी ज्यादा आलीशान हवेलियां हैं ।

चेट्टियर मैंशंस और पैलेस में ठहरे और आलीशान हवेली का आनंद ले।

1.

चेट्टिनाड के खाने को एक बार ज़रूर चखे।

2.

भारत के सबसे बड़े प्राचीन बाज़ार को देखना न भूलें।

3.

हाथो से बनाई जाने वाले खूबसूरत अथांगुडी टाइल्स बनाएं।

4.

पारंपरिक चेट्टियार मिठाई बनाएं।

5.

आप कलाम, रंगोली का सुंदर रूप बनाने की कला भी सीख सकते हैं।

6.

वहा के पारंपरिक पोशाक को जरूर पहनें।

7.

साइकिल से कराईकुडी की रंगीन सड़कों का अन्वेषण करें।

8.

थिरुमयम किले का दौरा करें और हाथ से बुनी गई चेट्टीनाड साड़ियों की प्रक्रिया देखें 

9.

हमारे और भी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करे