भारत के स्विट्जरलैंड औली हिल स्टेशन का ये है बजट प्लान ।
जेब में रख लीजिये Rs15000/- और ट्रैन पकड़लो दिल्ली से हरिद्वार की और तक जिसका खर्च होगा Rs 300
हरिद्वार से बस पकड़ो जोशीमठ के लिए जिसका खर्च होगा 900/- और दूरी होगी 275KM
फिर जोशीमठ में ही Rs1500/- तक का होटल ले सकते हो, क्युकी औली में स्टे लिमिटेड है और महंगा भी।
खाने में आपका खर्च एक आदमी के लिए करीब Rs300 /- होने वाला है।
जोशीमठ से औली टैक्सी लेकर जाए जोकि केवल 12KM है।
औली आने का सबसे अच्छा समय नवंबर - मार्च तक का होता है
आप वहा कई गतिविधिया कर सकते है जैसे स्कीइंग - 500/घंटा, स्नो ट्यूब की सवारी - 200/सिर और मुमकिन हो तो गंडोला राइड और चेयर लिफ्ट भी कर सकते है।
हमारे और भी वेब स्टोरीज को देखने के लिए नीचे दिये हुए लिंक पर क्लिक करे
Learn more